वाशिंगटन । भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं। इस अवसर पर अमेरिका के 50 राज्यों से 12,000 से अधिक प्रवासी भारतीय वाशिंगटन डीसी पहुंचे हैं। व्हाइट हाउस के आसपास के सभी होटल फुल हैं। किराया भी लगभग दोगुना हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन यहां के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। अमेरिका के विभिन्न राज्यों से जो प्रवासी भारतीय वाशिंगटन पहुंच रहे हैं। उसको देखते हुए हवाई जहाज में भी किराया बढ़ गया है। जो किराया 25000 रुपये था। वह बढ़कर 75000 रुपये तक हो गया है। वहीं जो होटल का रूम 12 से 15000 रुपये में मिल रहा था। वह बढ़कर 25 से 30000 रुपये मे हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखते हुए बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीयों को वाशिंगटन पहुंचने का आमंत्रण दिया था। जिसके कारण 12000 से अधिक प्रवासी भारतीय वाशिंगटन डीसी में 2 दिन तक बने रहेंगे।