जयपुर । देश में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है। तेजी से बढ़ रहे मामलों ने लोगों को डरा दिया है। केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली जैसे राज्यों में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी कड़ी में राजस्थान में पिछले चार दिनों में कोरोना से 12 लोगों की मौत हुई हैं। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।बता दें कि राजस्थान में 16 अप्रैल की शाम तक कोरोना के कुल 422 केस दर्ज किए गए, जिससे कुल मामलों की संख्या 2 हजार से अधिक हो गई है। राजस्थान में रविवार तक कोविड संक्रमण से 22 लोगों की मौत हो गई हैं। रविवार को दर्ज की गई तीन मौतें नागौर, पाली और बीकानेर में दर्ज की गईं।देश में बीते पांच दिनों में कोरोना के 49943 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 100 लोगों की मौत हुई है। बात करें राज्यों की तो राजस्थान के अलावा, केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली जैसे राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। केरल में अब तक कोरोना के 19 हजार से ज्यादा एक्टिव केस सामने आए हैं। वहीं, दिल्ली में चार हजार से ज्यादा मामले आए हैं।