भोपाल। राजधानी से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों में मोबाइल, फर्स और अन्य सामान चोरी होने की घटनाए लगातार बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में जहॉ मेमो ट्रेन में सफर के दौरान एक पुलिसकर्मी का पर्स चोरी हो गया वही अज्ञात बदमाशो ने अन्य यात्री का मोबाइल फोन उड़ा दिया। 
पुलिस के अनुसार इंद्रप्रस्थ कालोनी विदिशा में रहने वाले 55 वर्षीय कैलाश सिंह ने अपनी शिकायत में बताया की वह पुलिस विभाग में नौकरी करते हैं। वह मेमो पैसेंजर ट्रेन के बीच वाले कोच में सवार होकर गंजबासौदा से विदिशा के लिए सफर कर रहे थे। विदिशा रेलवे स्टेशन से आने से थोड़ी देर पहले देखा तो उनकी पैंट में रखा पर्स गायब था। पर्स के अंदर ढाई हजार की नगदी सहित पुलिस विभाग का आई कार्ड, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड सहित अन्य जरूरी दस्तावेज रखे थे। दूसरी घटना में अज्ञात चोरो ने विदिशा निवासी अकील खान को उस समय अपना निशाना बना लिया जब वह भोपाल स्टेशन से मंडी बामौरा के लिए मेमो पैसेंजर में कैंटीन के पास वाले जनरल कोच में सवार होकर सफर कर रहे थे। भोपाल से ट्रेन के रवाना होने के पांच मिनट बाद देखा तो उनकी जेब में रखा 15 हजार रुपये कीमत को मोबाइल फोन गायब था। दोनों मामलों में अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पुलिस आगे की जॉच कर रही है।