पंड्या नहीं रोहित को ही बनाये रखना था मुम्बई इंडियंस का कप्तान : युवराज
नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने आईपीएल 2024 सत्र के लिए मुंबई इंडियंस की कप्तानी हार्दिक पंड्या को दिये जाने को गलत बताया है। युवराज ने कहा कि रोहित शर्मा को ही टीम का कप्तान बनाये रखना चाहिये था। युवराज के अनुसार रोहित को कप्तानी का एक और अवसर मिलना चाहिए था। युवराज ने हार्दिक को कप्तान बनाने के मुंबई इंडियंस के फैसले को रणनीतिक कदम बताया है। साथ ही कहा कि वे रोहित को ही कप्तानी करते हुए देखना चाहते थे।
युवराज ने कहा, ‘रोहित कप्तान के तौर पर अपनी टीम को 5 बार आईपीएल जिता चुके हैं। उन्हें हटाना बड़ा फैसला है। मुझे लगता है कि रोहित को ही बनाये रखना लाभप्रद होता। इस दौरान हार्दिक को टीम का उप कप्तान बनाकर देखा जाना चाहिये था कि टीम कैसा प्रदर्शन करती है। ’ मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या को गुजरात टाइटंस से लिया है। पंड्या गुजरात की टीम को आईपीएल जिता चुके हैं. गुजरात पंड्या की कप्तानी में लगातार दो साल फाइनल में पहुंची। उसने एक बार खिताब जीता और एक बार उपविजेता रही जबकि रोहित के नाम मुम्बई को सबसे ज्यादा जीत दिलाने का रिकार्ड है।