अफीम की खेती पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की सख्ती
रांची। नई दिल्ली स्थित नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) मुख्यालय ने झारखंड में अफीम की खेती का सैटेलाइट इमेज निकाला है। यह सैटेलाइट इमेज राज्य के चार जिलों से संबंधित हैं। इन जिलों में चतरा, हजारीबाग, पलामू व पश्चिम सिंहभूम जिला सम्मिलित हैं।यहां अफीम की खेती से संबंधित इमेज मिलने के बाद एनसीबी ने चारों जिले के उन चिह्नित स्थानों का अक्षांश व देशांतर के साथ झारखंड पुलिस के अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) को लोकेशन भेजकर कार्रवाई की सिफारिश की है। एनसीबी मुख्यालय, नई दिल्ली के सहायक निदेशक (अभियान) नीना काकर ने इसके लिए ई-मेल भी भेजा है।इसके बाद अपराध अनुसंधान विभाग ने चतरा, हजारीबाग, पलामू व पश्चिम सिंहभूम जिले के एसपी को एनसीबी की सिफारिश से अवगत कराते हुए सत्यापन व अफीम की खेती को नष्ट करने के लिए लिखा है।बता दें कि अफीम की खेती को चिह्नित करने में सैटेलाइट इमेज सहायक बनता है। अफीम के फूल को सैटेलाइट इमेज आसानी से चिह्नित कर लेता है और फिर उसी के आधार पर उक्त लोकेशन का अक्षांश व देशांतर निकालकर पुलिस छापेमारी कर फसल नष्ट करती है।