भोपाल ।    सोमवार दोपहर में शुरू हुआ एमपीपीएससी (MPPSC) छात्रों का विरोध प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। छात्र रातभर सड़कों पर ही बैठे रहे। छात्रों की मांग है कि प्री परीक्षा के परिणाम आने के बाद मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मुख्य परीक्षा के लिए मात्र 45 दिन का समय दिया गया है। इतने समय में सिलेबस भी पूरा नहीं हो सकता इसलिए परीक्षा को आगे बढ़ाना चाहिए। मुख्य परीक्षा 11 मार्च से शुरू हो रही है। मंगलवार को दूसरे दिन प्रदर्शन में शामिल होने के लिए इंदौर के आसपास के छात्र भी पहुंचे। छात्रों का कहना है कि पूरे प्रदेश में छह हजार छात्र मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। यदि मांग नहीं मानी गई तो हम पूरे प्रदेश में आंदोलन करेंगे। 

चादर, बिस्तर, चाय का इंतजाम किया

मंगलवार को छात्रों ने एमपीपीएससी कार्यालय के बाहर चादर, बिस्तर और चाय का भी इंतजाम कर लिया। छात्रों का कहना है कि जब तक मांगें नहीं मानी जाती वे कहीं भी नहीं जाएंगे। ऑफिस परिसर के बाहर नॉनस्टॉप नारेबाजी हो रही है। सोमवार को रात में ठंड बहुत थी लेकिन सभी छात्र सड़क पर ही सोए। मंगलवार सुबह छात्रों ने अपने लिए जरूरी सामान का भी इंतजाम कर लिया।