रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा के प्रश्न पहले भी लीक होते रहे हैं। पिछले वर्ष ही इसकी डिप्लोमा प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक हो गए थे। अभ्यार्थियों की शिकायत पर जब इसकी जांच कराई गई तो प्रश्न पत्र लीक होने की पुष्टि हुई। जांच में परीक्षा लेने वाली एजेंसी के लोग ही प्रश्न पत्र लीक करने में सलिप्त पाए गए। बाद में आयोग ने न केवल परीक्षा को रद्द किया, बल्कि जांच के बाद उक्त एजेंसी के विरुद्ध कार्रवाई भी की। उक्त एजेंसी काली सूची में भी डाली गई।

राज्य सरकार ने प्रतियोगिता परीक्षा में कदाचार रोकने के लिए हाल ही में कड़ा कानून लागू किया है। इसके तहत प्रश्नपत्र लीक करने तथा इसमें संलिप्त पाए जाने पर जेल की सजा से लेकर भारी जुर्माना का प्रविधान किया गया है। आयोग ने पिछले दिनों उक्त कानून का हवाला देते हुए सभी को सचेत भी किया था। इसके बाद भी प्रश्न पत्र लीक होने पर सवाल उठ रहे हैं।प्रश्न पत्र लीक होने की बात सामने आने के बाद आयोग इसे लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा सकता है। हाल ही में लागू किए गए कड़े कानून के तहत पहली बार इस गड़बड़ी में लिप्त पाए जाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी।