एलआईसी और एचडीएफसी से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. प्राइवेट सेक्‍टर के सबसे बड़े एचडीएफसी बैंक ने कहा कि र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया ने एलआईसी को बैंक में अपनी हिस्सेदारी 9.99% तक बढ़ाने की इजाजत दे दी है. बैंक की तरफ से स्‍टॉक एक्‍सचेंज फाइल‍िंग में यह जानकारी दी गई. बैंक की तरफ से बताया गया क‍ि एलआईसी को र‍िजर्व बैंक की तरफ से एक साल की समय सीमा के अंदर (24 जनवरी 2025 तक) बैंक में शेयर हास‍िल करने की बता कही गई है. यह प्राइवेट बैंकों की शेयरहोल्‍ड‍िंग के आरबीआई न‍ियमों के अनुसार एक सक्षम प्रावधान है.

दिसंबर तक 5.2% की ह‍िस्‍सेदारी

आरबीआई के पास ऐसी कंपनियों के लिए अलग-अलग दिशानिर्देश हैं, जिन्हें 5% तक हिस्सेदारी की अनुमति है. 5% से 9.99% तक हिस्सेदारी रखने वाली संस्‍थाओं के ल‍िए अलग से न‍ियम हैं. आपको बता दें दिसंबर 2023 तक बैंक में एलआईसी का शेयर 5.2% था. एलआईसी बाजार में न‍िवेश करने के लिए विपरीत दृष्टिकोण अपनाती है, जब दूसरे निवेशक ब‍िक्री करते हैं तो एलआईसी खरीदारी करते हैं. एचडीएफसी बैंक में मुख्य रूप से विदेशी निवेशकों की ह‍िस्‍सेदारी है.

एचडीएफसी का शेयर गि‍कर 1435 रुपये पर आया

सूत्रों ने बताया क‍ि 9.99% की अनुमति वह ल‍िमि‍ट है ज‍िस सीमा तक एलआईसी शेयर खरीद सकती है. ऐसा जरूरी नहीं है क‍ि यह मौजूदा वर्ष के लिए एक टारगेट हो. 10.9 लाख करोड़ रुपये के मौजूदा मार्केट कैप को देखते हुए हिस्सेदारी 4.7% बढ़ाने के लिए 50,000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश की जरूरत होगी. एचडीएफसी बैंक के शेयर में प‍िछले कुछ द‍िन से ब‍िकवाली का दौर जारी है. इससे शेयर गि‍कर 1435 रुपये के लेवल पर आ गया है.

एचडीएफसी के शेयर का हाल

एचडीएफसी बैंक के शेयर में गुरुवार को भी ग‍िरावट का माहौल देखा गया. गुरुवार को बंद हुए कारोबारी सप्‍ताह में यह ग‍िरकर 1435 रुपये पर पहुंच गया. बुधवार को 1455.85 रुपये पर बंद हुआ शेयर गुरुवार सुबह 1453.65 रुपये पर खुला और कारोबारी सत्र के अंत में 1435 रुपये पर आ गया. शेयर ने इस दौरान 1419 रुपये का लो लेवल भी टच क‍िया, इस दौरान शेयर ने 1455 रुपये का लेवल पर टच क‍िया. शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1,757 रुपये और लो लेवल 1,382 रुपये है.

एलआईसी के शेयर का हाल

एलआईसी का शेयर 17 मई 2022 को शेयर मार्केट में लिस्ट हुआ था. इसके आईपीओ को 2.95 गुना सब्सक्राइब किया गया था. एलआईसी का शेयर लिस्टिंग के बाद से गिरावट में है. लेक‍िन प‍िछले कुछ द‍िन में इसमें सुधार हुआ है. गुरुवार को बंद हुए कारोबारी सत्र में शेयर 903 रुपये के लेवल पर बंद हुआ. गुरुवार सुबह 915.80 रुपये के स्‍तर पर खुले शेयर ने इंट्रा डे के दौरान 923 रुपये के हाई लेवल तक कारोबार क‍िया. शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 950 रुपये और लो लेवल 530 रुपये है.