भोपाल। शहर के एमपी नगर थाना इलाके के जोन-1 में कारों के कांच फोड़ने वाली गैंग को आखिरकार क्राइम ब्रांच ने दबोच लिया है। आरोपियो ने बीती 14 जनवरी की आधी रात को वाहनों के कांच फोड़कर जमकर हंगाता किया था। पुलिस ने आरोपियो के पास से घटना में प्रयुक्त वाहन सहित कॉच फोड़ने वाले औजार भी जप्त किये है। क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि 14 जनवरी को एमपीनगर इलाके में डीबी मॉल के सामने होटल लेमेन्ट्री जोन-1 के बाहर धारदार हथियारो से लैस अज्ञात बदमाशो ने दहशत फैलाते हुए यहॉ खड़े आधा दर्जन से अधिक चार पहिया वाहनो में तोड़फोड़ कर जमकर हंगामा मचाया था। 
जानकारी के अनुसार  इंदौर निवासी फरियादी मोहन सिह पिता राम सिंह (42) ने पुलिस में शिकायत करते हुए बताया कि वह ड्रायवरी का काम करते हैं। अपने राकेश शर्मा के साथ भोपाल आए हुए थे। रात के समय वह एमपी नगर जोन-1 स्थित लैटिट्यूड लाउंज के बाहर कार में बैठे थे। उसी समय हाथ में तलवार लिए अज्ञात युवक आए और उनके वाहन सहित वहॉ खड़े अन्य वाहनों के कॉच तोड़ना शुरु कर दिए। अचानक हुई इस घटना से वहॉ दहशत फैल गई और आसपास खड़े लोग अपनी जान बचाने वहॉ से भाग गये। आरोपियो की करतूत सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई, जिसका वीडीयो सोशल मीडीया पर वायरल हुआ था। वारदात के बाद आरोपी वहॉ से हथियार लहराते हुए फरार हो गए। शिकायत मिलने पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशो के खिलाफ मामला दर्ज कर फुटेज के आधार पर उनकी पहचान जुटाने के प्रयास शुरु कर दिये। खोजबीन के बीच क्राइम ब्रांच को फुटेज में दिखाई दे रहा एक संदेही लड़का रेतघाट के पास खड़ा नजर आया। जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने नाम यश सराठे पिता श्याम सराठे (28) निवासी आलोक प्रेस के पास रेतघाट थाना तलैया बताया। वाहनो में तोड़फोड़ का विडियों दिखाकर जब उससे पुलिसिया अदांज में पूछताछ की गई तब उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए अपने साथियो के साथ वारदात को अंजाम देने की बात का खुलासा किया। उसकी निशानदेही पर टीम ने वारदात में शामिल उसके साथियो अंकित विश्वकर्मा पिता सत्यदेव विश्वर्मा निवासी, कृष्णा नगर कॉलोनी शिवमंदिर, श्यामलाहिल्स, अंकित उर्फ दादू धारकर पिता रवीन्द्रसिंह (25) निवासी, श्यामलाहिल्स, यश सराठे पिता श्याम सराठे (28) निवासी, रेतघाट थाना तलैया, कैलाश उर्फ लेडी कुर्रे पिता रमेश कुमार कुर्रे (20) निवासी, बाणगंगा थाना श्यामलाहिल्स को भी दबोच लिया। पूछताछ के बाद पुलिस सभी आरोपियो को जेल भेजने की तैयारी में है।