मकर संक्रांति हिंदू धर्म में बेहद ही खास, शुभ और महत्वपूर्ण पर्व है. जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं, तब मकर संक्रांति का त्योहार सेलिब्रेट किया जाता है. देश के साथ ही इसे नेपाल के लोग भी खूब धूमधाम से मनाते हैं. लोग तिल के लड्डे, दही चूड़ा, खिचड़ी का खूब सेवन करते हैं. इस दिन दान देना भी शुभ होता है. कई जगहों पर तो लोग पतंग भी उड़ाते हैं. सूर्य देव की पूजा-आराधना की जाती है. खुशियों के इस त्योहार में लोग एक-दूसरे को बधाई संदेश भी भेजते हैं. आप भी अपने प्रियजनों, दोस्तों को मकर संक्रांति की शुभकामना संदेश यहां से भेज सकते हैं.
सूरज की किरणों से चमक उठे आप सभी का जीवनमकर संक्रांति पर आए आपके जीवन में ढेरों खुशियां.मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
तिल के लड्डू और खिचड़ी का प्रसाद खाकरमकर संक्रांति का त्योहार मनाएं.सूर्य देवता से सुख-समृद्धि, सौभाग्य, खुशियां मांगें.
कोई न काट सके आपकी पतंगटूटे न डोर हमारी दोस्ती और विश्वास कीआओ छू लेते हैं इस साल सूरज की किरणेंजैसे छू लेती है पतंग गहराई आसमान की.मकर संक्रांति की ढेरों बधाइयां
मीठे गुड़ में मिल गए तिलउड़ी पतंग और खिल गए दिलहर पल सुख और हर दिन शांतिआप सबके लिए लाए मकर संक्रांति.मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
भगवान भास्कर आपको और आपके परिवार कोसदा यश, वैभव और सुख-समृद्धि प्रदान करें.हैप्पी मकर संक्रांति 2024
हर पल जीवन में खिले सुनहरे फूलकभी ना हो कांटों से सामनाजिंदगी भरी रहे खुशियों से सदामकर संक्रांति पर मेरी है यही दुआ.संक्रांति की लख लख बधाई