टीकमगढ़ ।   जिले के दिगौडा में अटल ज्योति योजना मजाक बनी हुई है। बाजार क्षेत्र की बिजली लाइन लगभग दस दिन से खराब पड़ी है। विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। बाजार में लगभग एक घंटे के लिए बिजली आती है और फिर गुल हो जाती है। उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया है कि कनिष्ठ यंत्री जब से दिगौड़ा पदस्थ हुए हैं। वह तब से कभी कार्यालय में नहीं बैठते हैं ओर ओरछा में निवास करते हैं। ऐसे में लोग अपनी समस्याएं लेकर भी उन तक नहीं जा पाते हैं। लोगों ने कहा कि बच्चों की परीक्षा नजदीक है और लाइट न होने से छात्र-छात्राओं को पढ़ाई मे व्यवधान हो रहा है। छात्रों के भविष्य के साथ विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारी खिलवाड़ कर रहे हैं।

शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं

गौरतलब है कि दिगौडा विद्युत वितरण कंपनी में पदस्थ लिपिक और कंप्यूटर आपरेटर के भरोसे विद्युत वितरण कंपनी का यह क्षेत्र चल रहा है। बाजार में दस दिन से एक खंबे में करंट आ रहा है। शिकायतों के बाद भी कर्मचारी यहां सुधार करने नहीं आ रहे हैं। विगत दिवस एक गाय को करंट लग गया था। ग्रामीणों की मदद से गाय को जैसे तैसे बचा पाया, लेकिन विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारी नहीं आए। कनिष्ठ यंत्री ग्रामीणों का फोन भी रिसीव नहीं करते हैं। इससे ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है।