काशी पुराधिपति और रामलला के बीच की दूरी नए साल में कम हो जाएगी। काशी-अयोध्या तक का सफर करने में सिर्फ 25 मिनट लगेंगे। 22 जनवरी को अयोध्या राममंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद काशी से अयोध्या के बीच नई विमान सेवा शुरू होगी। इसके लिए सर्वे शुरू कर दिया गया है। 15 जनवरी के बाद विमानन कंपनियों की ओर से नई विमान का शेड्यूल जारी करने की उम्मीद जताई जा रही है। 

एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि हवाई यात्रा महज 25 मिनट में पूरी होगी। हालांकि रनवे, एटीआर अन्य प्रक्रियाओं में कुल 50 मिनट लगेंगे। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए यह विमान सेवा नियमित होगी। यह बड़ी सहूलियत काशी और अयोध्या दोनों धार्मिक शहरों के लोगों के लिए होगी। टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि पर्यटन में और बढ़ोतरी होगी। वर्तमान में काशी से बौद्ध गया के लिए भी विमान 25 मिनट का समय लेते हैं। एयरपोर्ट निदेशक पुनीत कुमार गुप्ता ने बताया कि संभावना है कि जनवरी के अंतिम सप्ताह से नई विमान सेवा का शुभारंभ हो। इसकी तैयारियां चल रही हैं।