जयपुर। माननीय सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर  के अध्यक्ष के निर्देशो के क्रम में विश्व मानवाधिकार दिवस के पर विविध आयोजन हुए। प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा ने उपकारागृह सलूंबर  में बंदीगण को नि:शुल्क विधिक सहायता, अपील, पैरोल, शिक्षा का अधिकार इत्यादि विषयो के बारे में बताते हुए जागरूक किया। विश्व मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में केन्द्रीय कारागृह उदयपुर एवं महिला जेल में निरुद्ध महिला व पुरुष बंदीजन को चीफ लीगल एड डिफेंस कॉन्सिल श्गोविंद वैष्णव ने उनके अधिकार बताते हुए लीगल एड डिफेंस काउंसलिंग स्कीम की जानकारी दी।