भोपाल। त्यौहारों के चलते ट्रैनो में मुसाफिरो की संख्या बढ़ने के साथ ही उन्हें निशाना बनाने वाले असमाजिक तत्व भी पूरी तरह सक्रिय हो गए है। बदमाशो ने राजधानी से गुजरने वाली ट्रेनों के आधा दर्जन से अधिक यात्रियों को अपना निशाना बनाते हुए उनके मोबाइल, पर्स, बैग सहित लाखों का माल चोरी कर लिया। जीआरपी के पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों राजधानी एक्सप्रेस में चेन्नई से ग्वालियर की यात्रा कर रहे फरियादी कार्तिक स्वामी ने अपनी शिकायत में बताया कि सफर के दौरान उनका एक दोस्त विवेक भी साथ था। रात के समय दोनों अपनी-अपनी बर्थ पर सो रहे थे। भोपाल रेलवे स्टेशन पर जब उनकी नींद खुली तो उनके पास रखे पिट्टू बैग गायब थे। बैग के अंदर दोनों युवकों की मार्कशीट, डिप्लोमा सर्टिफिकेट, पेनकार्ड, आधार कार्ड, हजारो की नगदी सहित अन्य जरुरी सामान रखा हुआ था। वहीं होशंगाबाद निवासी संतोष मीना इटारसी से उज्जैन जाने के लिये डां. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस के जरनल कोच में यात्रा कर रहे थे। भोपाल रेलवे स्टेशन से ट्रैन के रवाना होते ही अज्ञात बदमाश ने खिड़की से हाथ डालकर झपट्टा मारते हुए उनके हाथ में रखा 27 हजार रुपये कीमत का मोबाइल छीनकर चंपत हो गया। हरियाणा निवासी विकास कुमार ने पुलिस को बताया कि बीते दिनों वह छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से हजरतनिजामुद्दीन से गोंदिया जा रहे थे। भोपाल रेलवे स्टेशन आने पर जब उन्होने अपना सामान चैक किया तो उनका बैग गायब मिला। चोरी गये बैग में हजारो की नगदी सहित मोबाइल, कीमती घड़ी, सहित अन्य कागजात रखे हुए थे। बदमाशो ने केरला एक्सप्रेस से कयामकुलम से फरीदाबाद की यात्रा कर रहे केरल निवासी सुजामाल एस को भी अपना शिकार बना डाला। बीते दिनों सफर के दौरान वह सो गये थे, भोपाल रेलवे स्टेशन पर जब उनकी ऑख खुली तो अज्ञात बदमाश उनके पर्स पर हाथ साफ कर चुके थे। पर्स में मोबाइल, नगदी सहित अन्य सामान रखा हुआ था। वहीं फरियादी दिव्यानी मरावी ने लिखित शिकायत करते हुए बताया कि बीते वह श्रीधाम एक्सप्रेस से जबलपुर से ग्वालियर जा रही थी। ट्रैन जब भोपाल रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाली थी, उसी समय अज्ञात चोर ने उनकी सीट पर रखा 29 हजार कीमत का मोबाइल फोन चुरा लिया। बदमाशो ने आंध्रा एक्सप्रेस से आगरा से विशाखापट्टनम का सफर कर रही एक और महिला को भी अपना शिकार बनाया। विशाखापट्टनम के महारानीपेटा में रहने वाली बालरेड्डी मनी का सीट के नीचे रखा ट्राली बैग चोरी हो गया। उसमें सोने की चैन, 20 हजार की नकदी सहित 50 हजार से अधिक का सामान रखा हुआ था। चोरी का पता उन्हें भोपाल रेल्वे स्टेशन आने पर लगा। इसी तरह मुजफ्फरपुर में रहने वाले शुभम राज पिछले दिनों मुजफ्फरपुर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का सफर कर रहे थे। भोपाल स्टेशन पर जब उन्होनें अपना सामान चैक किया तो पता चला कि उनका पिट्टू बैग चोरी हो गया है। बैग में लैपटाप, सहित पहचान और बैंक संबधी सभी जरुरी कागजात रखे हुए थे। सभी मामलो में शिकायत मिलने पर जीआरपी ने जॉच के बाद अज्ञात आरोपियो के खिलाफ मामला कायम कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।