नई दिल्ली । नीति आयोग ने शिक्षा व्यवस्था पर बड़े बदलाव की अनुशंसा की है। जिन स्कूलों में छात्र संख्या कम है। उन स्कूलों का विलय निकट के स्कूल में करने का सुझाव दिया गया है। नीति आयोग के इस सुझाव को मान लिया जाता है, तो देश के हजारों स्कूल जल्द ही बंद हो जाएंगे।
आयोग की ओर से सरकार को शिक्षा में बदलाव के लिए सतत कार्यवाही रिपोर्ट में कहा गया है, कि कम नामांकन वाले स्कूलों की विलय से स्कूलों का विकास होगा। पैसों की बचत होगी।रिपोर्ट में यह भी कहा गया है,कि चीन की तुलना में भारत में स्कूलों की संख्या 5 गुना ज्यादा है।इस अनुशंसा का एक ही मतलब है कि भारत में स्कूलों की संख्या अब बहुत कम की जाएगी। कितनी छात्र संख्या के स्कूल बंद होंगे।इसके बारे में रिपोर्ट में कोई जानकारी नहीं दी गई है। इससे यह माना जा रहा है कि जल्द ही केंद्र सरकार जिन स्कूलों में छात्र संख्या कम है। उनका विलय आसपास की स्कूलों में कर देगी। जिसके कारण छात्र-छात्राओं को अब कई किलोमीटर दूर जाकर पढ़ाई करने के लिए विवश होना पड़ेगा।