नई दिल्ली । अमेरिका की सिएटल शहर की पु‎लिस भारतीय छत्रा की मौत की कीमत लगाकर कटघरे में आ गई है। बता दें ‎कि सात महीने पहले एक भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडूला की रोड एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत हो गई थी। जाह्नवी को जिस गाड़ी ने टक्कर मारी थी, वो गाड़ी सिएटल पुलिस की थी और उसे एक पुलिस अफसर ही चला रहा था। मगर जाह्नवी की मौत के 7 महीने बाद अब एक ऐसा सच सामने आया है, जिसने पूरे सिएटल पुलिस विभाग को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है। अमेरिका के सिएटल पुलिस ऑफिसर्स द्वारा भारतीय मूल की छात्रा जाह्नवी कंडूला की रोड एक्सीडेंट में हुए मौत पर हंसने के मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, सिएटल पुलिस ऑफिसर्स गिल्ड अपने अधिकारी के बचाव में सामने आया, जो इस साल की शुरुआत में भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला की मौत के बाद असंवेदनशील टिप्पणी करते हुए पाया गया था, उन्होंने कहा कि मीडिया द्वारा साझा किए गए पुलिस कार्यों के कुछ वायरल वीडियो पूरी कहानी को समझाने में विफल हैं। वाशिंगटन के नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी के छात्र जाह्नवी कंडुला को 23 जनवरी, 2023 की रात को एक पैदल यात्री क्रॉसिंग पर एक अमेरिकी पुलिस अधिकारी केविन डेव ने टक्कर मार दी थी। ड्रग ओवरडोज़ की कॉल की रिपोर्ट के अनुसार वह 119 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से गाड़ी चला रहा था। सिएटल पुलिस विभाग द्वारा जारी किए गए एक बॉडीकैम फुटेज में, अधिकारी डैनियल ऑडरर ने घातक दुर्घटना के बारे में हंसते हुए कहा कि डेव की गलती हो सकती है या आपराधिक जांच आवश्यक है। वहीं जांच के लिए हादसे वाली जगह पर जाते समय वीडियो में ऑडरर को यह कहते हुए सुना जा सकता है, हां, बस एक चेक लिखो। 11,000 अमेरिकी डॉलर। वह वैसे भी 26 साल की थी, उसकी कीमत सीमित थी। इससे छात्रा की मौत पर बवाल मचा हुआ है।