भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने दिग्जिवय व कमल नाथ पर कसा तंज


भोपाल । प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्जिवय सिंह व कमल नाथ पर जमकर तंज कसे। दिग्जिवय सिंह पर उन्होंने कहा कि वे भगवान राम के सामने दंडवत प्रणाम करेंगे, तो उनके सारे पाप दूर हो जाएंगे। उन्होंने कमल नाथ को कहा कि 75 वर्ष की उम्र में रामकथा कराने से उनका अंतिम अवसर अच्छा होगा। विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में हमने मंदिरों को टूटते देखा है। आज हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासनकाल में राम मंदिर का निर्माण होते देख रहे हैं। 2024 में प्राण प्रतिष्ठा भी की जाएगी। इसका न्योता दिग्जिवय सिंह व कांग्रेस को भी देना है और कहना है कि वे अपने पूरे परिवार के साथ अयोध्या के राम मंदिर पहुंचे। यहां पर भगवान राम के सामने दंडवत होकर क्षमा मांगें तो उनके सारे पाप दूर हो जाएंगे। हमारे भगवान भोले हैं। अपने विरोधियों को भी माफ कर देते हैं। विजयवर्गीय ने कहा कि पहले कांग्रेस सिर्फ एक ही त्योहार मनाती थी और वह है रोजा-इफ्तार। अब कांग्रेस का सोच भी बदलने लगा है। मैंने सुना है कि छिंदवाड़ा में कमल नाथ ने रामकथा का आयोजन करवाया है। अच्छा है 75 वर्ष की उम्र में रामकथा का आयोजन करने से उनका अंतिम अवसर अच्छा हो जाएगा, लेकिन भाजपा की नकल करने के लिए अक्ल की भी आवश्यकता है, जो कि कांग्रेस व कांग्रेसियों के पास नहीं है। मालूम हो कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कल बालाघाट जिले में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे।