दमोह ।   दूसरों की सुरक्षा करने वाले जब स्वयं सुरक्षित न हों तो ऐसे में क्या कहा जाएगा कि कानून किसके लिए बना है। कुछ ऐसी ही घटना दमोह में देखने को मिली जब दो युवाओं द्वारा एक ट्रैफिक पुलिस के प्रधान आरक्षक के साथ मारपीट कर दी क्योंकि उसके द्वारा इन्हें रोका गया था। दोनों युवाओं यातायात पुलिस के आरक्षक को सड़क पर गिरा-गिराकर पीटा। इस दौरान वहां लोग मूकदर्शक बनकर देखते रहे। इस मामले का अब वीडियो इंटरनेट मीडिया में आने के बाद कार्रवाई की गई है। उल्लेखनीय है कि विगत सप्ताह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दमोह आगमन के दौरान ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक से सरेराह मारपीट कर दी गई। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दमोह आगमन के दौरान दमोह जिला एवं आसपास के जिलों से ड्यूटी के लिए पुलिस तैनात की गई थी। इसी क्रम में टीकमगढ़ से ड्यूटी पर आए एक प्रधान आरक्षक के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट किए जाने पर पुलिस ने दमोंह के तीन युवाओ के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। जिसमें गीतेश एवं गोलू साहू को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक अन्य आरोपित अभी भी फरार है।

तमाशबीन बने रहे लोग

जब रात के वक्त सड़क किनारे ट्रैफिक आरक्षक ने युवकों को आगे जाने से रोका था क्योंकि मुख्यमंत्री का आगमन था तो युवकों ने आरक्षक के साथ मारपीट कर दी। युवकों द्वारा आरक्षक को सड़क में गिरा-गिराकर पीटा गया। इस घटना को सभी देख रहे थे और अपने मोबाइल में वीडियो बना रहे थे। आरक्षक को पीटने का वीडियो सामने आया है जो कि इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहा है।