इंदौर ।  राऊ के औद्योगिक क्षेत्र में संचालित उद्योगों को भी बिजली की परेशानी से राहत मिलेगी। यह दावा बिजली कंपनी ने किया है। बिजली कंपनी के अनुसार, क्षेत्र में अलग से एक नई ग्रिड का निर्माण किया जाएगा, ताकि आपूर्ति सुगम हो सके और लोड कम हो सके। क्षेत्र में 100 से ज्यादा उद्योग बिजली की परेशानी से जूझ रहे हैं। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री (इंदौर) मनोज शर्मा के अनुसार इंदौर शहर के लिए कुल छह नई ग्रिडों को स्वीकृति दी गई है। इनमें से पांच के लिए जमीन भी आवंटित हो चुकी है। एक ग्रिड राऊ क्षेत्र में बनाई जाएगी। दरअसल इस क्षेत्र में फिलहाल बिजली की लाइन काफी दूर से आती है। ऐसे में फाल्ट और लाइन ब्रेक होने के कारण आपूर्ति में बाधा आने की समस्या बार-बार सामने आती है। ऐसे में अब समस्या से स्थाई निजात दिलाने के लिए नई ग्रिड को मंजूरी दी गई है।


एमडी अमित तोमर ने तुरंत काम शुरू करने के निर्देश भी दे दिए गए हैं। इसी के साथ शहर के व्यस्त हिस्सों में भी लोड को बांटने के लिए ग्रिडों का निर्माण किया जा रहा है। राजेंद्र नगर रेत मंडी क्षेत्र में एक ग्रिड बनेगी। मध्य क्षेत्र में लोड बांटने के लिए तुकोगंज क्षेत्र में एक ग्रिड का निर्माण होगा। इससे पहले पालदा औद्योगिक क्षेत्र में बिजली की समस्या दूर करने के लिए ग्रिड का नवीनीकरण करने के साथ लोड के फीडरों को बांट दिया गया है। इससे पालदा में भी उद्योगों की बिजली की समस्या दूर हो सकी है। सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र में विशेष मेंटेनेंस चलाया जा रहा है। मांगलिया, एयरपोर्ट व नई बसाहट वाले क्षेत्रों में भी आपूर्ति बेहतर बनाने के लिए ग्रिड निर्माण का प्रस्ताव है। उल्लेखनीय है कि शहर में बिजली की मांग तेजी से बढ़ रही है। एक सप्ताह के दौरान बिजली की अधिकतम मांग बढ़कर 521 मैगावाट दर्ज की गई। सप्ताह के दौरान प्रतिदिन औसत 1 करोड़ से ज्यादा एवं सात दिनों में कुल 7.36 करोड़ यूनिट की आपूर्ति की गई है।