भोपाल ।  सीहोर नाका स्थित शिखर प्लाजा कालोनी के पास खाली पड़ी वन भूमि पर रातों-रातों बनाई गईं झुग्गियां हटाने पर सहमति नहीं बन सकी। रहवासियों के अनुसार झुग्गीवासियों की आड़ में कुछ असामाजिक तत्व यहां आकर निर्माण कर रहे हैं। यह तत्व संभ्रांत नागरिकों से मारपीट, महिलाओं से छेड़छाड़ करने लगे हैं। क्षेत्र में भय का माहौल है।भयभीत नागरिकों ने सोमवार को विधायक रामेश्वर शर्मा को अपना दर्द बताया। स्वामी लीलाशाह आश्रम में आयोजित बैठक में महिलाओं ने कहा कि कुछ लोग रात्रि एक बजे दरवाजा खटखटा रहे हैं। घरों के सामने रातभर शोर किया जा रहा है, इससे नागरिक असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि फाटक रोड के पास काबिज झुग्गीवासियों को यहां बसाया जा रहा है। ओवरब्रिज बनने के कारण झुग्गियों की बसाहट करना जरूरी है, लेकिन इसकी आड़ में यदि कोई असामाजिक तत्व कब्जा कर रहे हैं तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। रामेश्वर ने मंच से ही थाना प्रभारी को क्षेत्र की निगरानी करने एवं असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।

रोड से दूर निर्माण, अलग पहुंच मार्ग बनेगा

विधायक के निर्देश पर झुग्गियों को रोड से दूर करने का काम शुरू हुआ। जल्द ही यहां पर बाउंड्रीवाल का निर्माण किया जाएगा ताकि झुग्गीवासी कालोनी तक नहीं आ सकें। पहुंच मार्ग भी अलग बनाया जाएगा। विसर्जन घाट के पीछे तरफ से नया मार्ग विकसित किया जाएगा। बैठक से पहले नागरिकों ने पूज्य सिंधी पंचायत से मदद की गुहार की। पंचायत के महासचिव माधु चांदवानी, जगदीश आसवानी एवं गुलाब जेठानी आदि ने विधायक से सर्वमान्य निराकरण का आग्रह किया। इसके बाद विधायक बैठक में पहुंचे।