जांच के दौरान दिल्ली और उत्तराखंड में लगभग हर चौथा व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिल रहा है, जबकि गुजरात में सबसे ज्यादा वायरस के नए स्वरूप प्रसारित होते दिखाई दे रहे हैं।आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली और उत्तराखंड में क्रमश: 29 और 25 फीसदी सैंपल कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु, पंजाब और केरल में संक्रमण 10 फीसदी से नीचे आने लगा है। वहीं दूसरी ओर ओमिक्रॉन से निकले एक्सबीबी.1.16 और एक्सबीबी.1.16.1 के सबसे ज्यादा मामले गुजरात, दिल्ली और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मिल रहे हैं।

अब तक सर्वाधिक गुजरात में 825 और दिल्ली में 500 से ज्यादा मरीजों में ये दोनों वेरिएंट मिले हैं।इन्साकॉग ने मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट में कहा है कि कोरोना वायरस के दो स्वरूप एक्सबीबी.1.16 और एक्सबीबी.1.16.1 अब तक 15 राज्यों में मिले हैं। जीनोमिक निगरानी से पता चला है कि इन राज्यों के 2252 मरीजों में दोनों स्वरूपों की पुष्टि हुई है। भारत के साथ साथ अमेरिका में भी सबसे अधिक मरीजों में इन्हीं स्वरूपों की मौजूदगी पता चल रही है।