लखनऊ । राजधानी लखनऊ में स्थित लुलु मॉल में नमाज पढ़ने को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी के इस ब्यान पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसाते हुए कहा कि लगाम आपके हाथ तो सत्ता का सूत्रधार कौन है?
सपा मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को ट्वीट किया कि ‘‘अब तो मान्यवर स्वयं कह रहे हैं कि मॉल पर कोई राजनीति कर रहा है। जनता कह रही है जब लगाम आपके हाथ में है तो और कौन इस सत्ता का सूत्रधार हो सकता है। या फिर इस सत्ता के धागे किसी और के हाथ में हैं।’’ इससे पहले सीएम ने कहा था कि लखनऊ प्रशासन से माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के साथ कड़ी कार्रवाई करेगा। सीएम ने कहा कि बार-बार लखनऊ प्रशासन द्वारा चेताने के बावजूद भी अराजकता पैदा करने और साम्प्रदायिक विद्वेष पैदा करने का जो कुत्सति प्रयास किया जा रहा है, लखनऊ प्रशासन को इसे बहुत गम्भीरता से लेना चाहिए। ऐसी किसी भी शरारत को स्वीकार नहीं करना चाहिए। ऐसे तत्वों से सख्ती से निपटा जाना चाहिए। सीएम योगी ने कहा कि मॉल को राजनीति का अड्डा नहीं बनने दिया जाएगा। किसी भी तरह की अनावश्यक बयानबाजी करना, सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर, जनता का आवागमन बाधित करना स्वीकार्य नहीं है। इसके जरिए सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। लखनऊ प्रशासन इसे गंभीरता से ले और सख्ती से निपटे।