दो युवतियों से दुष्कर्म, मामले हुए दर्ज

जयपुर । जवाहर सर्किल व आमेर इलाके में अलग-अलग दो युवतियों से दुष्कर्म के मामले सामने आए है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि फतेहपुर सीकरी आगरा निवासी युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपित रमन से उसकी मुलाकात हुई थी। जिसने सरस्वती नगर में उसको बुलाया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। इधर, आमेर थाने में कुण्डा आमेर निवासी युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि लेखराज मेहरा ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीडि़ताओं की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किए है।