भोपाल | राजधानी स्थित हील स्टेमरिंग इंस्टीट्यूट द्वारा निःशुल्क शिविर आयोजित कर हकलाने वाले लोगों को 7 द्विवसीय शिविर तुलसी नगर स्थित सेकेण्ड स्टाफ मार्केद्र पर लगाया गया जिसमें कई प्रदेशों के नवयुवको  ने भाग लेकर शिविर का लाभ उठाया । स्पीच डिस आर्डर ( हकलाना ) बीमारी नहीं एक समस्या है जिसका उपचार बहुत ही आसान है ।  यह जानकारी "हील स्टेमरिंग इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर फारूक अहमद खान ने दी । उन्होंने बताया कि , हकलाना ( तुतलाना ) एक बेहद गंभीर समस्या है जिससे पीड़ित व्यक्ति कितना भी हेंडसम  क्यों न हो लेकिन वह सामने वाले लोगों के सामने खुद को हीन भावना से ग्रस्त समझता है । इसलिए इसने ऐसे लोगों को ठीक करने के तरीकों पर गौर करके उन्हें विशेष प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया ईजाद की है । इसमें पीड़ित लोगों को निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर तैयार किया जाता है । ऐसे लोग शिविर के बाद अपने घर पर ही कुछ समय की प्रैक्टिस  से पुर्णतः ठीक हो  जाते हैं । शिविर में दूसरे प्रदेश से आने वाले लोगों की हील स्टेमरिंग इंस्टीट्यूट (ww.healstammering.con/www.youtube.com/healstammering/mobile-8982335351 ) द्वारा रहने खानपान की पूरी व्यवस्था की जाती है । इस शिविर में नेपाल , पंजाब , महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश के लोग भाग ले रहे हैं । शिविर में भाग लेने के लिए मोबाइल नंबर 898233535 पर संपर्क किया जा सकता है ।