देश में टमाटर और प्याज की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदमों के सुखद परिणाम मिल रहे हैं। ये दावा किया है उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने। मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि पिछले एक महीने के दौरान टमाटर के भाव 29 प्रतिशत तकटमाटर का अखिल भारतीय औसत खुदरा मूल्य पिछले महीने की तुलना में 29 फीसदी तक कम हो गया है। सरकार के अनुसार टमाटर का औसत मूल्य बाजार में इसकी आवक सुधरने के कारण घटा है। उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को कहा गया है कि मानसून की बारिश के कारण मंडियों में टमाटर की आवक बढ़ी है। इससे कीमतों में राहत मिली है। मंत्रालय ने अपने बयान में यह भी कहा है कि बाजार में प्याज की खुदरा कीमतें भी पिछले साल के मुकाबले नौ फीसदी तक कम हुईं हैं। ज्ञात हो कि प्याज और टमाटर भारतीय किचन में इस्तेमाल होने वाली दो अहम सब्जियां हैं।