अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए सुरक्षा बलों ने शुक्रवार दोपहर को पहलगाम में एक मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। मारे गए आतंकियों मेें हिजबुल मुजाहिदीन का टाप कमांडर अशरफ मोलवी भी शामिल है। कोकरनाग के तेंगपावा का रहने वाला मोहम्मद अशरफ खान उर्फ ​​अशरफ मोलवी टाप 10 मोस्ट वांटेड सूची में शामिल था। वह सबसे ज्यादा लंबे समय तक जीवित रहा। 2013 में ही आतंकी बनने के बाद बहुत जल्द ही मोस्टवांटेड आतंकी बन गया था।

पाकिस्तान में बैठे हिजबुल मुजाहिदीन के आकाओं ने इन आतंकवादियों को पहलगाम में अमरनाथ यात्रा के दौरान हमला करने का जिम्मा सौंपा था। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने इसकी अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है परंतु सूत्रों का कहना है कि अमरनाथ यात्रा पर हमले करने के इरादे से ही ये आतंकी काफी दिनों से जिला अनंतनाग के बटकूट पहलगाम इलाके के पूर्व में स्थित सिरचन टॉप में डेरा डाले हुए थे।