वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर से सटी ज्ञानवापी मस्जिद हिंदुओं को सौंपने की अर्जी में संशोधन पर बहस गुरुवार की दोपहर पूरी हो गई। शाम को इस पर आदेश आने की संभावना है। मुस्लिम पक्ष का प्रवेश प्रतिबंधित करने समेत तीन मामलों पर सिविल जज  में दाखिल की गई याचिका पर सुनवाई हो रही है।  77 पेज के प्रार्थना पत्र में तीन बिंदुओं पर संशोधन के लिए वादी अधिवक्ता ने पिछली सुनवाई में मांग की थी। इसके बाद प्रतिवादी अंजुमन इंतजामियां मसाजिद के अधिवक्ता ने संशोधन की मांग को खारिज करने के लिए दलील दी। कोर्ट ने सुनवाई के बाद 21 जुलाई की तिथि तय कर दी है। इस बारे में आदेश शाम को आएगा।