स्किन की केयर करते समय कई बातों का खास ध्यान रखना पड़ता है | स्किन केयर में स्किन टाइप,  पीएच लेवल और मौसम का ध्यान रखना जरूरी है | भले ही आप प्रोडक्ट्स या घरेलू नुस्खों  को अपना लें, लेकिन स्किन केयर से जुड़ी कुछ बातों को दरकिनार करना फायदे  के बजाय नुकसान पहुंचा सकता है |

हल्दी, दूध और आलू से बनने वाले फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं | एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये ऑयली, ड्राई और सेंसिटिव स्किन वालों के लिए बेस्ट साबित हो सकता है | इसे बनाना और चेहरे पर अप्लाई करना बहुत आसान है |

ऐसे बनाए फेस पैक

फेस पैक को बनाने के लिए एक आलू, एक छोटा चम्मच हल्दी और तीन से चार चम्मच दूध की जरूरत पड़ेगी | एक कटोरी लें और इसमें आलू का रस डाल लें | अब इसमें हल्दी और दूध भी मिलाएं | तैयार पेस्ट को स्किन पर करीब 30 मिनट तक लगा रहने दें | अब इस पेस्ट की हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें | ऐसा करने से स्किन पर मौजूद गंदगी भी दूर हो जाएंगी | ऐसा 2 से 3 मिनट करने के बाद चेहरा धो लें | चेहरा धोने के लिए नॉर्मल पानी का ही इस्तेमाल करें |

स्किन मॉइस्चराइज

इन तीनों इंग्रेडिएंट्स से मिलकर बनने वाला ये पैक एक मॉइस्चराइजर के तौर पर काम करता है | आलू में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट्स स्किन को अंदर से नमी प्रदान करते हैं और सेल्स को हेल्दी रखते हैं | अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो इसमें यूज किया गया दूध, उसके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है | साथ ही दूध स्किन को मॉइस्चराइज करने के अलावा उसे ग्लोइंग भी बनाएगा |

ग्लोइंग

स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल बेस्ट माना जाता है | इसलिए इस पैक को हफ्ते में एक बार चेहरे पर जरूर लगाएं | वहीं आलू का रस भी स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद कर सकता है, क्योंकि इसमें मौजूद अम्लीय गुण, स्किन पर एक नेचुरल ब्लीच की तरह काम करते हैं | ये स्किन से डेड सेल्स को दूर करके उसे रिपेयर करने का काम करते हैं |

सनबर्न

इन तीनों इंग्रेडिएंट्स से बना फेस पैक स्किन से दाग-धब्बों के अलावा सनबर्न को भी दूर करता है | आलू के रस में मौजूद गुणों से स्किन पर मौजूद टैनिंग को दूर किया जा सकता है | वहीं हल्दी के औषधीय गुण स्किन पर हुए पिंपल्स व एक्ने को रिमूव करने में कारगर होते हैं | इसके अलावा दूध चेहरे को साफ करके उसकी रंगत में सुधार लाता है |