पाकिस्तान के कराची शहर में शर्मनाक घटना सामने आई है। यह घटना कराची के गुलिस्तान-ए-जौहर इलाके में एक अपार्टमेंट की इमारत के बाहर रात में हुई। मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसका वीडियो बनाकर लोगों ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो में सुरक्षा गार्ड महिला से विवाद करता नजर आ रहा है। इसी दौरान वह महिला को थप्पड़ जड़ देता है और धक्का मारता है। महिला जमीन पर गिर जाती है और उठने की कोशिश करती है, तभी गार्ड उसके मुंह पर लात मारता है। 
पुलिस ने आरोपी गार्ड के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना से पाकिस्तान और खासकर कराची में जनाक्रोश फैल गया। खबरों में कहा गया है कि पीड़ित महिला गुलिस्तान-ए-जौहर इलाके में स्थित नोमान ग्रैंड सिटी में घरेलू कामकाज करती है। उसने पुलिस को बताया कि वह गर्भवती है। 5 अगस्त को तड़के तीन बजे उसने अपने बेटे से कहा कि उसे भूख लगी है, उसे कुछ खाना भेजे। इस पर जब उसका बेटा खाना लेकर पहुंचा तो वहां तैनात कुछ लोगों ने उसे परिसर में घुसने से रोक दिया। जब वह मौके पर पहुंची तो अपार्टमेंट के आदिल नामक पदाधिकारी ने उसे गुस्से में गालियां देना शुरू कर दिया। इसके बाद आदिल ने गार्ड से कहा कि वह उसे मारे। फिर गार्ड ने उससे मारपीट की और गिरा दिया। इससे वह बेहोश हो गई।