जबलपुर ।   इस वर्ष भारतीय कालगणना का आधार भारतीय पंचांग के अनुसार कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि एक नवम्बर को है। इस तिथि पर भारतीय पर्व परम्परा के अनुसार गोपाष्टमी मनाई जाती है। गोसंवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि ने गोपालकों, गोप्रेमियों, किसानों एवं गोभक्तों से आग्रह किया है कि गोपाष्टमी के दिन प्रदेश की गोशालाओं में अधिकाधिक संख्या में पहुंच कर वहां रह रही गायों का दर्शन-पूजन करें। तदुपरांत गोमाता को नैवेद्य अर्पण करें। नैवेद्य में गायों को रुचिकर आहार प्रदान करें। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन और आम नागरिक जब तीनों एकाकार होकर गोवंश संरक्षण के प्रति प्रयास करेंगे तभी सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।

हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट में धार्मिक आयोजन 26 को

जबलपुर। हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट में बुधवार 26 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे भगवान राधा कृष्ण को छप्पन भोग अर्पित किया जाएगा। इस दौरान अन्नाकूट, गौ माता पूजन के साथ गोवर्धन महोत्सव मनाया जाएगा। वृंदावन धाम से आए पूजित मोर पंख का वितरण भी होगा। आश्रम के संस्थापक स्वामी रामचंद्र दास और व्यवस्थापक डा. सुधीर अग्रवाल ने धर्मप्रिय जनों से इस आयोजन में उपस्थिति का आग्रह किया है।