हरियाणा के पानीपत में हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली गई पदयात्रा में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हनुमान जी के रथ पर फूलों की वर्षा की। सनौली रोड स्थित हामिद हुसैन दरगाह के लोग रमजान के माह में दोपहर की नमाज पढ़ने के बाद सनौली रोड पर हनुमान जी के रथ पर पुष्प वर्षा करने के लिए पहुंच गए। फूलों की वर्षा करने वाली मशीन से नगर के राजा स्वयंभू प्रकटेश्वर पूर्वियान घाटी के हनुमान जी का स्वागत किया।

दो दिन से मुस्लिम समुदाय के लोग हनुमान जयंती की भी तैयारी कर रहे थे। सनौली रोड दरगाह के शाबरी हामेद ने बताया कि पिछले दो दिन से हम लोग हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी में लगे थे। पांच वक्त की नमाज अदा करने के साथ ही कार्यक्रम के लिए फलों के प्रसाद की व्यवस्था कर रहे थे। पदयात्रा में श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा करने के साथ पानी और प्रसाद वितरित किया। हर त्योहार ऐसे ही एक साथ मनाते आए है और एक साथ मनाते रहेंगे। राजनीतिक पार्टियों ने हमें अलग करने का प्रयास करती आई हैं। पानीपत में शुरू से ही दोनों समुदाय मिल जुलकर रहते हैं।