पुदीना एक ऐसा पौधा है जोकि ताजगी से भरपूर होता है. इसलिए पुदीने से तैयार चीजें आपको बहुत ही रिफ्रेशिंग फील कराती हैं. पुदीने से आमतौर पर लोग चटनी बनाकर खाना पसंद करते हैं. लेकिन अगर आप चाहें तो पुदीने को स्किन केयर में भी शामिल कर सकते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए पुदीना फेस मास्क बनाने की विधि लेकर आए हैं. पुदीना गर्मियों में स्किन को कूलिंग इफेक्ट देता है. वहीं दही स्किन को हाइड्रेट करने में मददगार साबित होता है. इतना ही नहीं इससे स्किन में रेडनेस या खुजली जैसी समस्या भी दूर होती है. इससे आपकी स्किन एक्सफोलिएट होती है. रोज रात को इस फेस मास्क को लगाने से त्वचा पर जमा सारी धूल-मिट्टी और गंदगी आसानी से निकल जाती है, तो चलिए जानते हैं पुदीना फेस मास्क कैसे बनाएं.....

पुदीना फेस मास्क बनाने की आवश्यक सामग्री-

दही 2 बड़े चम्मच 
पुदीना के पत्ते 10-12 पिसे हुए
पुदीना फेस मास्क कैसे बनाएं? 
पुदीना फेस मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले पुदीना के पत्ते लें.
फिर आप इनको धोकर अच्छी तरह से कूटें या पीसकर पेस्ट तैयार कर लें. 
इसके बाद आप इस पेस्ट में 2 चम्मच दही डाल दें.
फिर आप इको अच्छी तरह से मिलाकर एक स्मूथ पेस्ट बना लें.
अब आपकी पुदीना फेस मास्क बनकर तैयार हो चुका है. 

पुदीना फेस मास्क कैसे इस्तेमाल करें? 

पुदीना फेस मास्क को लगाने से पहले फेस को धोकर पोंछ लें.
फिर आप फेस मास्क को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगा लें.
इसके बाद आप इसको फेस पर करीब 20 मिनट तक लगाकर सूखने दें.
फिर आप चेहरे को ठंडे पानी से धोकर साफ कर लें. 
अच्छे रिजल्ट के लिए आप मास्क को हफ्ते में 3 बार आजमाएं.
इस फेस मास्क को लगाने से आपके चेहरे की थकान दूर हो जाएगी.