जयपुर | राजस्थान में मौसम विभाग ने गुरुवार को अजमेर, जयपुर, टोंक ज़िलों के साथ ही बीकानेर और कोटा संभाग के जिलों और आसपास के क्षेत्रों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। नया पश्चिमी विक्षोभ गुरुवार से प्रभावी होने की प्रबल संभावना है।इस सिस्टम के प्रभाव से बीकानेर, अजमेर, जयपुर, कोटा, जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन, तेज हवाओं के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

गुरुवार को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग के ज्यादातर भागों में तेज़ बदल गरजने, तेज हवाएं चलने, हल्के से मध्यम बारिश होने और कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना है।24 मार्च को तंत्र का सर्वाधिक प्रभाव बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा सम्भाग में पड़ेगा। इस दौरान मेघगर्जन, आंधी, बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि के रूप में होने की प्रबल सम्भावना है। 25 मार्च के राज्य में आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी होगी।