राजस्थान के भरतपुर में गांव सुनहरा के पास स्थित पहाड़ियों से अवैध खनन कर रहे खनन माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। वन विभाग की टीम मौके पर अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची थी। अवैध खनन की शिकायत के बाद वन विभाग की टीम क्षेत्रीय वन अधिकारी पवन यादव के नेतृत्व में मौके पर पहुंची थी। उसी दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली में अवैध खनन कर पत्थर ले जा रहे माफियाओं ने वन विभाग की गाड़ी को रोक लिया और पथराव शुरू कर दिया। हालात ऐसे हो गए कि वन विभाग की टीम को वहां से जान बचाकर भागना पड़ा। खनन माफियाओं द्वारा पथराव की घटना कैमरे में कैद हो गई है। इससे पहले पहाड़ी थाना इलाके में नागल क्रेशर जोन में अवैध खनन करने वाले माफियाओं ने भाजपा सांसद रंजीता कोली पर भी हमला किया था।