भोपाल । लाड़ली बहना योजना के बीच चल रही राजनीति के बीच कांग्रेस ने इस योजना को लेकर एक ड्राफ्ट तैयार किया है, जिसमें लाड़ली बहना योजना का लाभ 18 साल की उम्र से देने एवं अविवाहित युवती और महिलाओं को भी इसमें शामिल करने का प्रस्ताव रखा गया है।
शनिवार से मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लाड़ली बहना योजना के फार्म भरना शुरू हो जाएंगे। प्रदेश की लाखों महिलाओं को इसका फायदा मिलने वाला है, लेकिन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने लाड़ली बहना योजना में 1500 रुपए की राशि देने और गैस सिलेंडर 500 रुपए करने की घोषणा कर दी। कांग्रेस की सरकार जब आएगी, यह तब तय किया जाएगा, लेकिन इसको लेकर इंदौर के कांग्रेस नेता राकेशसिंह यादव द्वारा एक ड्राफ्ट तैयार किया गया है, जिसमें लाड़ली बहना योजना में अधिक से अधिक महिलाओं को लाभ कैसे मिले, यह बताया गया है। इस ड्राफ्ट को प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजा जा रहा है। इस ड्राफ्ट में लाड़ली बहना योजना में प्रत्येक महिला को शामिल करने का प्रस्ताव रखा गया है। यानि 18 साल से 60 साल तक की महिलाओं को इसका लाभ दिया जाएगा, वहीं इस योजना में महिला को विवाहित होना जरूरी नहीं होगा, अविवाहित युवती और महिलाओं को भी इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इसमें पेनधारक यानि इनकम टैक्स भरने वाली महिलाओं को छोड़कर सभी महिलाओं को इसका लाभ दिया जाएगा, वहीं आवेदन की प्रक्रिया को सरल करने की बात भी ड्राफ्ट में कही गई है। इसमें आवेदनकर्ता महिला को वोटर आईडी और बैंक अकाउंट नंबर देना ही अनिवार्य रहेगा। केवाईसी की आवश्यकता नही होगी। ड्राफ्ट को आवश्यक कांटछांट करके कांग्रेस के घोषणा पत्र में लागू किया जाएगा।