पंजाब | थाना डमटाल के अंतर्गत नेशनल हाईवे 44 पर भडरोया मोड़ के पास से हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ है। बरसात के कारण आए मलबे को हटाते समय जेसीबी ऑपरेटर को यह दिखाई दिया।पठानकोट में जालंधर नेशनल हाईवे 44 पर हैंड ग्रेनेड मिलने से सनसनी फैल गई। हैंड ग्रेनेड शुक्रवार दोपहर बाद थाना डमटाल के अंतर्गत नेशनल हाईवे 44 पर भडरोया मोड़ के पास मिला। जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे पर बरसात के चलते पहाड़ियों से मलबा आ गया था।इस पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा जेसीबी से मलबा हटावाया जा रहा था। इसी दौरान जेसीबी ऑपरेटर को एक जिंदा हैंड ग्रेनेड दिखाई दिया। इसकी सूचना उसने अपने आला अधिकारियों को दी। उन्होंने तुरंत थाना डमटाल में इस के बारे में सूचित किया। सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर योगेश कुमार अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे। जल्दी ही आर्मी के अधिकारियों को भी इस संबंधी सूचित कर दिया गया।