भोपाल। भोपाल में उद्यानिकी और जायद फसलों से किसानों की आय दोगुनी हो रही है। किसानों की समृद्धि में मौसमी फसलों का योगदान बढ़ता जा रहा है। राजेश कुमार पिता रमेश दुबे द्वारा पूर्व वर्षों में परम्परागत खेती गेहूं, चना, सोयाबीन की खेती करता था, उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों द्वारा सब्जी फसल ड्रिप, मल्चिंग के साथ लगाने की समझाइश दी गई। 
राजेश बताते है कि आधा एकड़ भूमि में टमाटर की फसल किस्म अभिलाष का रोपण ड्रिप एवं मल्चिंग के साथ किया गया पूरे फसल सीजन में 85 क्विंटल लगभग टमाटर उत्पादन हुआ जिसमें की फसल की कुल लागत निकालकर फसल विक्रय से कृषक को 48 हजार रूपए का शुद्ध मुनाफा हुआ। 
राजेश बताते है कि कृषि और उद्यानिकी विभाग से सहयोग प्राप्त कर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से ड्रिप से फसलों को पानी, खाद और औषधि प्रदान की गई। इसके लिए राज्य या केन्द्र शासन द्वारा अनुदान प्राप्त हुआ।