बेगूसराय में एक बार फिर बड़ा हादसा होते होते उस वक्त टल गया जब नशे में धुत एक चालक ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्थल को क्षतिग्रस्त करते हुए एक ज्वेलरी दुकान में जबरदस्त टक्कर मार दी। वही इस घटना के दौरान पटेल चौक पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया और लोग अपने जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। घटना से आक्रोशित लोगों ने नशेड़ी चालक को अपने कब्जे में कर लिया और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। घटना नगर थाना क्षेत्र के पटेल चौक की है। नशे में धुत चालक ने बताया कि गाड़ी लेकर चलने से पूर्व व लोहिया नगर के पास महुआ दारू बिक रही थी। वही महुआ दारू पिया था। और नशे की हालत में वाहन लेकर अपने घर बीहट जा रहा था।

तभी पटेल चौक स्थित नशे में धुत चालक ने पहले सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। और ठेला पर दुकान चला रहे हैं उससे ठेला को भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त करते हुए एक ज्वेलरी दुकान में गाड़ी जा घुसा। आपको बताते चलें कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है बावजूद इसके खुलेआम लोग दारू पीकर सड़कों पर फर्राटे मारते नज़र आते हैं। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंच अपनी तफ्तीश में जुट गई है।