भोपाल। बोहरा समुदाय ने 30 रोजे पूरे करने के बाद सोमवार को ईद उल फित्र का त्यौहार खुशियों के साथ मनाया। राजधानी में अल सुबह दाऊदी बोहरा समुदाय ने हैदरी मस्जिद अलीगंज, हुसैनी मस्जिद पीरगेट, बद्री मस्जिद सैफिया कॉलेज, अहमदी मस्जिद कब्रिस्तान, नजमी हाल नूरमहल, बुरहानी मस्जिद कारोद, और इज़ी मोहल्ला कोहेफिजा में ईद की विशेष नमाज अदा की। नमाज से पहले कोहरा समुदाय के धर्मगुरुओ ने ईद के त्यौहार का महत्व बताते हुए संदेश दिया कि हमें साल के 11 महीने इसी तरह इबादत, गरीबों की मदद करने के साथ ही आपसी भाईचारे से मिलकर रहते हुए गुजारने हैं, जिस तरह रमजान का महीना गुजारा है। ईद की नमाज अदा करने के बाद सभी लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी। गौरतलब है, कि बोहरा समुदाय चांद की तस्दीक की बजाए इस्लामी तारीख से रमजान की शुरुआत कर तीस रोजे पूरे कर ईद का त्यौहार मनाते हैं।