बदलती जीवनशैली और बढ़ते प्रदूषण का असर हमारी सेहत पर पड़ने लगा है। इन दिनों लोग कई गंभीर समस्याओं के शिकार होते जा रहे हैं। धूल-मिट्टी और प्रदूषण का असर सिर्फ हमारी सेहत ही नहीं, बल्कि त्वचा और बालों पर भी पड़ता है। यही वजह है कि इन दिनों चाहे लड़का हो या लड़की हर कोई बालों से जुड़ी कई समस्याओं की वजह परेशान है। गिरते-झड़ते बालों की समस्या से निजात पाने के लिए लोग कई उपाय अपनाते हैं।

कई लोग जहां हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, तो वहीं कुछ लोग मेडिकल ट्रीटमेंट की मदद से इन समस्याओं से छुटकारा पाने की कोशिश करते हैं। लेकिन कई बार इन सबकी वजह से लोगों को साइड इफेक्ट्स होने लगते हैं। ऐसे में अगर आप बिना किसी साइड इफेक्ट्स के नेचुरल तरीके से लंबे और खूबसूरत बाल पाना चाहते हैं, तो ये खबर आपके काम की है। केले के फायदे तो आपने सुने होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि केले के छिलके भी आपको लिए फायदेमंद हो सकते हैं।

सामग्री

2 केले के छिलके
2 ग्लास पानी

ऐसे तैयार करें केले के छिलके का पानी

केले के छिलकों का पानी बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में पानी लें।
अब इसमें एक ग्लास पानी दो ग्लास पानी डालें और आधा होने तक इसे उबालें।
अब गैस बंद कर दें और फिर पानी के गुनगुना होने का इंतजार करें।
जब पानी गुनगुना हो जाए, तो इसमें 2 केले के छिलके डालकर रातभर के लिए भिगो दें।
अब सुबह इस पानी अच्छे से मिलाएं और फिर एक स्प्रे बोतल में भरकर रख लें।
लंबे बालों के लिए केले के छिलकों का पानी तैयार है।

ऐसे में करें केले के पानी का इस्तेमाल-

केले के छिलकों से तैयार इस पानी को आप कंडीशनर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस पानी को अपने बालों पर स्प्रे कर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें।
बाद में माइल्ड शैंपू से हेयर वॉश कर लें। बालों को अच्छी तरह निचोड़कर इसमें केले के छिलकों का पानी लगाएं।
इसके बाद पानी को करीब 20 मिनट तक बालों में लगा रहने दें।
अंत में नॉर्मल पानी से बालों को धोकर साफ कर लें।