राजस्थान के उदयपुर में 28 जून को कन्हैयालाल जघन्य हत्याकांड के मामले में मुख्य आरोपी मोहम्मद रियाज अत्तारी, गौस मोहम्मद और फरहाद शेख को रिमांड अवधि खत्म होने पर शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया। एनआईए ने अभियुक्तों से लंबी पूछताछ की और कई क्रॉस सवाल भी किए। अब सातों अभियुक्त अजमेर में हाई सिक्यॉरिटी जेल में रहेंगे। एनआईए द्वारा गिरफ्तारी के बाद शनिवार को मोहम्मद गौस, रियाज और मोहम्मद फरहाद शेख को दूसरी बार कोर्ट में पेश किया गया था। एनआईए की टीम ने जयपुर स्थित कोर्ट में सवेरे करीब ग्यारह बजे तीनों को पेश किया और उसके बाद कोर्ट ने जेल भेजने के आदेश दिए हैं। एनआईए ने तीनों को दूसरी बार रिमांड पर लिया था। इससे पहले चार अन्य साथियों को भी 12 जुलाई को कोर्ट में पेश किया गया था, तब कोर्ट ने चारों को जेल भेज दिया था।
वहीं कन्हैयालाल के दोनों बेटों को गहलोत सरकार ने सरकारी नौकरी दे दी है। सरकार ने परिवार को 51 लाख रुपए आर्थिक सहायता दी है। दिल्ली से भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने भी जन सहयोग से जमा किए एक करोड़ रुपए कन्हैयाला की पत्नी के खाते में जमा करवाए हैं।