अहमदाबाद। गुजरात में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को पिछले 24 घंटे में करीब साढ़े सात हजार केस सामने आए, इनमें अकेले अहमदाबाद में करीब 3000 केस दर्ज हुए। प्रदेश में कोरोना से तीन और लोगों की मौत हो गई है। सरकार की ओर से ट्रेसिंग टेस्टिंग तथा कोरोना गाइडलाइन के सख्त पालन के चलते कोरोना की रिकवरी रेट लगभग स्थिर है लेकिन संक्रमण लगातार बढ़ रहा है।

करीब 8 महीने बाद प्रदेश में 7476 केस सामने आए जो सबसे अधिक है। प्रदेश की रिकवरी रेट 95 फ़ीसदी पर ठहरी है मंगलवार को यह रेट 94.59 प्रतिशत रही। पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ है साथ ही बूस्टर डोज लेने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है मंगलवार को करीब 130000 लोगों ने यह डोज दी। राज्य में दो लाख 80000 को बूस्टर डोज दी जा चुकी है।