भोपाल ।    श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 400 वां प्रकाश पर्व का आयोजन 13 मई 2022 शुक्रवार को शाम 5:30 बजे से रविंद्र भवन परिसर पॉलिटेक्निक चौराहा भोपाल में किया जा रहा है । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्य प्रदेश के राज्यपाल महामहिम श्री मंगुभाई पटेल करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी होंगे । मुख्य वक्ता के रूप में केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल के कुलाधिपति पद्म श्री डॉ. सरदार हरमेन्द्र सिंह बेदी उपस्थित रहेंगे । समारोह के विशिष्ट अतिथि संस्कृति पर्यटन एवं आध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा पर्यावरण मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग होंगे । आयोजन समिति के संयोजक नेत्र शल्य चिकित्सक एवं चेयरमैन मातोश्री नेत्रालय भोपाल डॉक्टर पी. एस. बिंद्रा रहेंगे ।

आजादी के अमृत महोत्सव केतहत आयोजित इस कार्यक्रम बारे में पंजाबी साहित्य अकादमी निदेशक नीरू सिंह ज्ञानी एवं आयोजन समिति के श्री निमिष सेठ ने पत्रकार वार्ता में बताया कि इस समारोह में भोपाल महानगर एवं आसपास के सिख संगत समेत अन्य समाज बंधु भी बड़ी संख्या में शिरकत करेंगे। इस मौके पर प्रकट भए श्री गुरु तेग बहादुर जी नामक रंगमंच कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसके निर्देशक रंगमंच पटियाला होंगे। इसके साथ ही बाइक रैली का आयोजन भी इस कार्यक्रम के दौरान जागरण के लिए किया जा रहा है। साथ ही हिंद की चादर मानवता के रक्षक श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 400 वें प्रकाश पर्व को विश्व भर में अपार श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया जा रहा है । श्रृंखला के अंतर्गत व्याख्यान एवं लाइट एंड साउंड का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में है।  समाज जन इस कार्यक्रम के जरिए श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके द्वारा बताए मार्ग पर चलने के लिए संकल्पित रहेगा । श्री सेठ ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रकाश पर्व के इस भव्य आयोजन में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं ।