बारिश के मौसम नमी बढ़ जाती है। ऐसे में स्किन से जुड़ी समस्याएं बढ़ जाती हैं। इन परेशानियों के कारण रंगत फीकी पड़ने लगती है। वहीं कुछ लोगों को पिग्मेंनटेशन की समस्या हो सकती है। इसको खत्म करने के लिए महिलाएं पार्लर के महंगे-मंहगे क्लीनअप या फिर फेशियल करवाते हैं। लेकिन सबसे अच्छा तरीका है घर में बनाए गए फेस पैक। कोरियन स्किन केयर में चावल और उसके पानी का इस्तेमाल किया जाता है। यहां हम बता रहे हैं चावल से बनने वाले अमेजिंग फेस पैक के बारे में जिसकी मदद से आप इंस्टेंट ग्लो पा सकते हैं।

फेस पैक को बनाने के लिए - मुल्तानी मिट्टी, लाल मसूर, चावल का पानी , विटामिन ई कैप्सूल,

इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले चावल को कम से कम 1 से 2 घंटे के लिए भिगो दें। जब तक चावल भीग रहे हैं, तब तक मसूर की दाल का पाउडर तैयार करें। इसके लिए दाल को सबसे छोटे ग्राइंडर में चला दें। अब इस फेस को बनाने के लिए एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी, लाल मसूर दाल का पाउडर और विटामिन ई को मिक्स करें। फिर भिगोए हुए चावल को छान लें और उसके पानी को पैक में मिलाएं। अच्छे से मिक्स करें। फेस पैक तैयार है।चेहरे को साफ करें और फिर ब्रश की मदद से इसे एक जैसा पूरे चेहरे पर अप्लाई करें। इसे 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर चेहरे को साफ करें। वैसे तो पैक में मौजूद सभी चीजें नैचुरल हैं लेकिन फिर भी आप इसे लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।