चंडीगढ़।  हरियाणा में गुरुग्राम में सबसे अधिक संंख्‍या में कोरोना से संक्रमित मरीज मिल रहे हैंं। राज्‍य के अन्‍य जिलों में इस वायरस के मरीज बहुत कम संख्‍या में मिल रहे हैंं। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शामिल गुरुग्राम और फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण का फैलाव तेजी से बढ़ रहा है। इसके बावजूद जांच की रफ्तार धीमी है।संक्रमण फैलाव पर रोक लगाने के लिए प्रदेश सरकार ने रोजाना 20 हजार लोगों की जांच का निर्देश दिया हुआ है, लेकिन हर दिन औसतन दस से 12 हजार लोगों की जांच हो पा रही है। टीकाकरण भी सुस्त गति से चल रहा है।पिछले 24 घंटों में 505 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 412 रोगी ठीक हो गए। लगातार बढ़ रहे संक्रमितों के ग्राफ से एक्टिव केस बढ़कर 2500 के पार पहुंच गए हैं।