यूक्रेन में रूस का हमला शुरू होने के बाद वहां रह रहे भारतीय छात्र फंस गए हैं। हमले के कारण वहां एयरपोर्ट बंद कर दिए गए हैं और हालात यह हैं कि जिन छात्रों ने भारत लौटने के लिए टिकट ले रखे थे, उनकी भी उड़ानें रद या रीशेड्यूल की जा रही हैं। लवीव और खारकिव में रह रहे भारतीय छात्रों ने फोन पर जागरण संवाददाता को बताया कि वे अपनी सुरक्षा को लेकर खासे चिंतित हैं। बमबारी के डर से यूक्रेन में बड़ी संख्या में लोग अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन में जाकर रुके हुए हैं।

कानपुर निवासी मेडिकल छात्र अर्पित कटियार ने बताया कि बाहरी इलाके में बृहस्पतिवार करीब चार बजे 10-12 बम गिरने की आवाज आई और अंधेरे में दूर धमाके की तेज रोशनी दिखाई दी। इससे वे सभी सहमे हुए हैं। उन्हें डर है कि कहीं कोई बम उनकी इमारत पर या आसपास न गिरे। अर्पित बताते हैं कि बृहस्पतिवार सुबह से अंतरराज्यीय बस व मेट्रो सेवा बंद हो जाने के कारण बड़ी संख्या में लोग अपनी कारों से और पैदल ही बैग लेकर सड़कों से जाते दिखाई दिए। हालांकि, ये समझ नहीं आ रहा है कि वे कहां जा रहे हैं।