भदोही कोतवाली अंतर्गत नगर के मोहल्ला पचभैया में बुधवार को चार मंजिला मकान के चौथे तल के कमरे में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। अगलगी की घटना में कमरे में रखा फर्नीचर, फ्रिज, एसी समेत अन्य रिहायशी सामान जलकर राख हो गया। सूचना पाकर पहुंचे दमकल कर्मियों से आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार नगर में पचभैया मोहल्ला निवासी सोहराब खान के मकान के ऊपरी मंजिल पर मुहल्ले के लोगों ने सुबह 9 बजे धुआं निकलते देखा तो अफरा तफरी मच गई। शोरगुल से पूरे मोहल्ले के लोग जमा हो गए। ऊपर जाकर देखा तो कमरे के फर्नीचर आदि धू-धू कर जल रहे थे। घटना के समय कमरे में कुछ लोग सो रहे थे। जिन्हें तत्काल सुरक्षित निकाल कर दूसरे कमरे में पहुंचाया गया। इस दरमियान एक तीन वर्षीय बच्ची अनम आंशिक रूप से झुलस गई। मोहल्ले के लोगों ने घर के ही पानी की टंकी का इस्तेमाल कर आग बुझाना शुरू किया। थोड़ी देर में दमकल सहित अग्निशमन कर्मी भी पहुंच गए। लोगों ने बताया कि आग को ठंडा करने में दमकल कर्मियों ने भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मकान मालिक ने बताया की शॉर्ट सर्किट से आग लगी जो विकराल रूप ले लिया। आग से पास वाले अन्य कमरों को भी नुकसान पहुंचा है।