स्वतंत्रता दिवस से दो दिन पूर्व 13 अगस्त को धनबाद शहर में 25 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा निकली जाएगी। यात्रा में देशप्रेम के साथ-साथ देश की खुशहाली की मंगलकामना की जाएगी। इसका आयोजन राजेन्द्र पार्क न्यू टाउन हॉल परिसर में राइजिंग चैरिटेबल सोसाइटी एवं ट्रस्ट की ओर से किया जा रहा है। सोसाइटी के राजन सिन्हा ने बताया कि 13 अगस्त को होने वाली तिरंगा यात्रा से संबंधित विषयों पर सभी सदस्यों से चर्चा की गई। यात्रा में 300 से अधिक सोसाइटी के सदस्य और शहर के लोग शामिल होंगे। पूरी यात्रा के दौरान देशभक्ति गीत बजता रहेगा। 13 अगस्त की सुबह सात बजे राइजिंग चौक (शहीद रणधीर वर्मा पार्क गोल्फ ग्राउंड गेट) से यात्रा शुरू होगी। यात्रा में सभी सदस्यों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य किया गया है। साथ ही सफेद रंग की टी-शर्ट होनी चाहिए। यात्रा शांति और व्यवस्थित ढंग से पूर्ण करना है।

इन रास्तों से होकर गुजरेगी तिरंगा यात्रा 

तिरंगा यात्रा के लिए एसडीओ को अनुमति के लिए एक अनुरोध पत्र दिया गया है। इसमें निर्धारित रूट की जानकारी एवं उससे संबंधित पुलिस थाने तथा ट्रैफिक पुलिस की बंदोबस्ती के लिए अनुरोध किया गया है। तिरंगा यात्रा राइजिंग चौक से प्रारंभ होकर रणधीर वर्मा चौक,पार्क मार्केट हीरापुर, बरमसिया, मनईटांड़, शक्ति मंदिर, धनसार, बैंक मोड़, बेकारबांध, बरटांड बस स्टैंड, मेमको मोड़, गोल बिल्डिंग, बिग बाजार, पुलिस लाइन, सीपीडब्ल्यूडी कॉलोनी, हाउसिंग कॉलोनी, मधुलिका मोड़, गांधी चौक, धनबाद क्लब होते हुए राजेन्द्र पार्क लगभग की 25 किमी की यात्रा कर समाप्त होगी।