जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान युवा बोर्ड (युवा मामले एवं खेल विभाग, राजस्थान सरकार) के अंतर्गत चार करोड 28 लाख की लागत से बनने वाले राजीव गाँधी यूथ एक्सीलेंस सेंटर का शिलान्यास करते हुए कहा कि मै खुद केन्द्र में युवा एवं स्पोट्र्स मंत्री रहा था थोडे समय के लिए मुझे याद है कि उस वक्त में भी यूथ हॉस्टल कैडर बने थे युवाओं में एक विश्वास होता था कि जायेंगे देश विदेश में हमे एक अवसर मिलेगा ठहरने के लिए।
सीएम गहलोत ने कहा कि युवा हमारे देश का भविष्य है राजीव गांधी जब प्रधानमंत्री थे तब मै प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष था राजस्थान का उस वक्त उन्होने पहली बार युवाओं को एक क्रांतिकारी फैसला किया 18 साल से नौजवान को वोट का अधिकार मिलना चाहिए एक बड़ा फैसला था अपनी बात पर अडे रहे। उन्होने कहा कि युवाओं में मेरा विश्वास है हमारी सरकार पूरी तरह युवाओं के जो विचार है भावनायें है उसके आधार पर फैसला हो पर काम कर रही है इसलिए युवा एक्सीलेंट बनकर काम करते है। गहलोत ने कहा कि हर क्षेत्र में चाहेंगे कि युवाओं को केन्द्रित करके हम फैसला करें सरकार का दायित्व होना चाहिए कि अमीर हो या गरीब हो सबको आगे बढऩे का समान अवसर मिलना चाहिए और भेदभाव नहीं करना चाहिए सरकार की तरफ से जो योजनायें बन रही है उन योजनाओं का फायदा उठायें खिलाडियों को प्रोत्साहान दे रहे है। उन्होने कहा कि आज लडको से ज्यादा लडकियों पढ़ रही है और आगे बढ़ रही है राजस्थान में नौकरी की बात है तो सरकार खुद आगे आकर नौकरियां दे रही है और सरकार बनी है तब से 1 लाख 25 हजार नौकरियां दी जा चुकी है 1 लाख नौकरियों का प्रोसेस चल रहा है 1 लाख की घोषणा की 22-23 के बजट के अंदर लगभग 3 लाख नौकरियों की घोषणा हो चुकी है लग रही है लगने जा रही है उन्होने कहा कि सरकार हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। इस अवसर पर युवा मामले एवं खेल मंत्री अशोक चांदना, राजस्थान युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लाम्बा, राजस्थान युवा बोर्ड उपाध्यक्ष सुशील पारीक उपस्थित थे।