गोरखपुर । आसमान में बादलों की मौजूदगी धूप की राह में रोड़ा बनने लगी है। ऐसे में तेजी से बढ़ रहा तापमान बीते तीन दिन में नियंत्रण में आ गया है और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान इसे लेकर और खुशखबरी देने वाला है।पूर्वानुमान के अनुसार गोरखपुर और आसपास के जिलों में बारिश की वायुमंडलीय परिस्थितियां तैयार हो गई हैं। सोमवार यानी आज जिले में कुछ स्थानों पर तेज हवा के बीच गरज- चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर बूंदाबादी तो कुछ पर पांच से 10 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है। इधर, मौसम सुहाना होने से लोगों ने राहत की सांस ली है।तापमान के आंकड़ों की बात करें तो तीन दिन पहले तक जो अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के पार चला जा रहा था, वह 38 से 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास सिमट कर रहा गया है। 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका न्यूनतम तापमान गिरकर 22 डिग्री तक आ गया है। अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान मौसम विभाग के अनुसार अप्रैल के औसत तापमान के मानक पर है। विभाग आने वाले दो दिन में अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान जता रहा है।